26 C
New York
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

प्रवासी उत्तराखंडियों की पहल पर स्कूलों में समर कैंप, ग्रामीण बच्चों ने दिखाया हुनर

प्रवासी उत्तराखंडियों ने स्कूलों में कराया समर कैंप, बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मिला मंच

उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका और प्रवासी उत्तराखंडी सेल की साझा पहल

उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (UANA) और उत्तराखंड सरकार के अधीन प्रवासी उत्तराखंडी सेल की ओर से पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा जनपद के चार विद्यालयों में समर कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक क्षमताओं को बढ़ावा देना रहा।

प्रवासी उत्तराखंडी सेल के प्रभारी सुधीर चंद्र नौटियाल ने जानकारी दी कि समर कैंप में बच्चों को बुक रीडिंग, योग, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत और पर्यावरण अध्ययन जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला।

स्कूलों

पौड़ी: डबरालस्यूं में हुआ 10 दिवसीय समर कैंप

पौड़ी जिले के डबरालस्यूं में 5 जून से 15 जून तक 10 दिवसीय समर कैंप आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

टिहरी: पीएम श्री जीआईसी बल्ली में विविध रंग

16 जून को पीएम श्री जीआईसी बल्ली में समर कैंप का समापन समारोह हुआ, जिसमें लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण, नाटक, लोकनृत्य, गढ़वाली हास्य नाट्य, बहुसांस्कृतिक नृत्य सहित कई रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं।
बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत गढ़वाली लोकनृत्य ने स्थानीय संस्कृति को जीवंत किया, वहीं अन्य छात्रों ने पंजाबी, बंगाली, राजस्थानी और मराठी लोकगीतों पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब सराहना पाई।

अल्मोड़ा: दो विद्यालयों में चला समर कैंप

अल्मोड़ा जनपद के राजकीय जूनियर हाई स्कूल, अल्मोड़ा और रूप ज्योति पब्लिक स्कूल, ग्वालकोट में 18 जून से 28 जून तक 10 दिवसीय समर कैंप चला। बच्चों ने इस दौरान उत्साहपूर्वक भाग लिया और शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles