7.3 C
New York
Friday, March 28, 2025
spot_img

थत्यूड: “पोषण अभियान कार्यक्रम” में कुपोषण को लेकर किया जागरूक

बाल विकास परियोजना थत्यूड द्वारा पोषण माह के अन्र्तगत पोषण अभियान कार्यक्रम का आयोजन अटल उत्कृष्ट रा0इंटर कालेज सत्यों में किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ पोषण रैली से किया गया जिसको कार्यक्रम की मुूख्य अतिथि आशा रावत जिला पंचायत सदस्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा कहा कि 10 खाद्य समूह में प्रत्येक बच्चों, किशोरी, किशोर व व्यक्ति के भोजन में कम से कम 05 खाद्स समूह के भोज्य पदार्थ शामिल होने चाहिए स्थानीय खाद्य पदार्थों सब्जियों को अपने भोजन में अवश्य शामिल करें, तथा पोषण के पांच सूत्रों से भी अवगत करवाया ।
प्रधानाचार्य के0एस0सहगल द्वारा सभी प्रतिभागियों को कुपोषण व अति कुपोषण के बारे में बताया उन्होने कहा कि महिलाओं व बच्चें फास्ट फूड का सेवन न करें, न ही अपने बच्चों को खाने दे,
पूव क्षेत्र पंचायत संदस्य तीरथ सिंह रावत द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक की थैली व प्लास्टिक के अन्य समान का उपयोग न करें।
क्षेत्र पंचायत सरिता रावत द्वारा कहा गया कि संस्थागत प्रसव को बढावा देना चाहिए ताकि जच्चा बच्चा स्वास्थ रहे।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गंम्भीर सिंह नेगी द्वारा जैविक खान पान व स्थानीय साग-सब्जी को खाने के विषय में जानकारी दी ।
प्रवक्ता जीव विज्ञान कमलेश सकलानी द्वारा कहा गया कि आंगनबाडी कार्यकत्री समाज की रीढ है, करौना के समय में इनके द्वारा स्वास्थ पर अच्छा कार्य किया गया।
आचार्य उनियाल शिशु मंदि द्वारा बताया गया कि पुराने समय में जो खान पान था, वही खान पान सही था, लोग ओखल में खेत खलिहान में काम करते थे तो स्वस्थय रहते थे।
ब्लाक समन्वयक अलोक कुमार द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन ब्लाक जौनपरु द्वारा स्थानीय मिलेटस, मोटे अनाज के संबंध मंे महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जिला पंचायत सदस्य आशा रावत ने अपने संबोधन में कि ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता रखे, और संस्थागत प्रसव को बढावा दें,
कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं के लिए बाल विकास द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें, निबन्ध प्रतियोगिता में कु0 अवन्तिका उनियाल को प्रथम कु.अरूषी डोगरा द्वितीय व लक्ष्मी उनियाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, चित्रकला प्रतियोगिता में राधिका हटवाल, सुचिता नकोटि को प्रथम पुरस्कार समीक्षा रमोला व विदंयाशी को द्वितीय तथा स्नेहा नकोटी व रिया नकोटी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में पोषण पर भाषण प्रतियोगिता हुयी जिसमें प्रथम स्थान वर्षा डबराल, द्वितीय स्थान पर अरूषी कुमाई व तृतीय स्थान पर अ़िद्वती सेमवाल रही।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओं व गर्भवती धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हुई जिसमें एनिमियां ग्रसित बालिकाओं को आइरन फोलिक एसीड वितरित किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, थत्यूड डाॅ श्रीमती रोशनी सती द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव किया गया कार्यक्रम का संचालन  गीता आंगनबाडी कार्यकत्री धौलागिरी-1 द्वारा किया गया कार्यक्रम में क्षत्रिय सुपरवाईजर  मिथलेश भी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशा रावत सदस्य जिला पंचायत, वशिष्ट अतिथि सरिता रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान मधु नकोटी, गा्रम प्रधान नीलम कोहली रहे।

 

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Too Many Requests