पर्युक्त विषयक महानिदेशालय के पत्र संख्याः 3713-15, दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 के द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा के अन्तर्गत शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षकों के विरूद्ध सुसंगत शासनादेशानुसार कार्यवाही करते हुये कृत कार्यवाही की सूचना महानिदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे।
साथ ही इस सम्बन्ध में दूरभाष एवं विभागीय बैठकों में भी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, किन्तु अद्यतन सम्बन्धित शिक्षकों के विरुद्ध अनिवार्य सेवानिवृत्ति के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की सूचना अद्यतन अप्राप्त है। सम्बन्धित शिक्षकों का विवरण निम्नवत् है-