राजधानी में दिन भर उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन शाम होते-होते अचानक मौसम ने करवट ली और करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन को काफी राहत मिली है। इस बारिश के चलते न केवल गर्मी से कुछ राहत मिली, बल्कि तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में कमी आई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बुधवार को दोपहर लगभग दो बजे तक राजधानी सहित कई इलाकों में उमस भरी गर्मी का प्रकोप बना रहा। आसमान में बादल जरूर मंडरा रहे थे, लेकिन बारिश के कोई खास संकेत नहीं थे। दोपहर के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया और तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली और तापमान में भी कमी आई। देहरादून, हरिद्वार समेत प्रदेश के कई मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मंगलवार की तुलना में बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज, यानी गुरुवार को दून के न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जो कि 1.7 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है। हालांकि, अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम अपना रंग दिखा सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में गर्जन के साथ तेज से अति तेज बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इन क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे पेड़ों और बिजली की लाइनों को नुकसान पहुंचने की आशंका भी बनी हुई है।
मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि बारिश और तेज हवाओं की वजह से किसी प्रकार की आपदा की स्थिति उत्पन्न न हो। लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर ध्यान देते रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
इस प्रकार, बुधवार की बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं आगे के लिए मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सतर्कता बरतना भी जरूरी हो गया है।