15.1 C
New York
Saturday, October 18, 2025
spot_img

उत्तराखंड में तीन दिन भारी बारिश के संकेत

18 से 20 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ का अंदेशा
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून। शुक्रवार से रविवार तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने,ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने का अंदेशा जताया है।

इस दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूलों समेत अन्य मुख्य स्थानों इन सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

राज्य आपदा केंद्र ने मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का वीडियो भी जारी किया है।

देखें, क्या सावधानी बरतें

बारिश

विषयः-उत्तराखण्ड राज्य में अतिवृष्टि के पूर्वानुमान के दृष्टिगत सावधानी बरतने के संबंध में।

महोदया / महोदय,

उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 17.04.2025 को अपराह्न 1:00 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 18.04.2025 को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून तथा पौड़ी में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी./घंटा), दिनांक 19.04.2025 को जनपद देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर एवं हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं. (30-40 किमी./घंटा से 50-60 किमी./घंटा से 70 किमी./घंटा) साथ ही जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी./घंटा) तथा दिनांक 20.04.2025 को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर एवं हरिद्वार में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी./घंटा) की सम्भावना व्यक्त की

गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियों सुनिश्चित करने का कष्ट करें:-

1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।

2. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।

3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।

4. NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।

6. समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।

7. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।

8. अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। 9. उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें।

10. विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जायें।

11. असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाये।

12. सम्बन्धित जनपदों के जिला सूचना अधिकारी उक्त चेतावनी / सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे व आम जनमानस को सूचित किया जायें कि वह इस अवधि में अनावश्यक घर से बाहर न निकले।

13. भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

14. समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 0135-2710334, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।

संलग्नक-उपरोक्तानुसार।

(डा० वेदिका पन्त) डयूटी ऑफिसर

राज्य आपातकालीन परिचालन

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles