ऋषिकेश में दुखद घटना: पहले भाभी ने लगाई गंगा में छलांग, दो दिन बाद देवर भी कूदा
ऋषिकेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पहले 18 फरवरी को भाभी ने गंगा में छलांग लगाई, और दो दिन बाद उसके देवर ने भी उसी स्थान से नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। यह घटना 72 सीढ़ी घाट की है, जहां से युवक ने गुरुवार शाम को गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
युवक ने गंगा में कूदने से पहले घाट पर छोड़े कपड़े और मोबाइल
गुरुवार शाम करीब 4 बजे, युवक 72 सीढ़ी घाट पर टहलते हुए आया और अचानक गंगा में कूद गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घाट पर युवक की जैकेट, जूते, टोपी और मोबाइल फोन मिला। जांच में उसकी पहचान राजन (निवासी आमबाग, ऋषिकेश) के रूप में हुई।
भाभी ने भी दो दिन पहले लगाई थी छलांग
इससे पहले 18 फरवरी को 36 वर्षीय सोनी (निवासी आमबाग, ऋषिकेश) ने इसी घाट से गंगा में छलांग लगा दी थी। उस समय उनकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह राजन की भाभी थीं।
देवर-भाभी के कूदने की वजह रहस्य बनी, पुलिस जांच में जुटी
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि देवर और भाभी दोनों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गंगा में उनकी तलाश लगातार जारी है।
इस मर्मस्पर्शी घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि इस आत्मघाती कदम की असली वजह सामने आ सके।