10 C
New York
Friday, March 28, 2025
spot_img

हल्द्वानी में अनोखी चोरी का खुलासा: लड़कियों के कपड़े पहनकर वारदात करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

गजब का चोर, लड़कियों के कपड़े पहनकर करता था चोरी

नैनीताल के हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा करते हुए शातिर चोर राजकुमार राठौर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के दौरान लड़कियों के कपड़े पहनकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी की यह अनोखी रणनीति उसे अब तक पुलिस की पकड़ से बचाने में सफल रही थी।

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी ने 13 से 15 नवंबर 2024 के बीच शिव विहार निवासी दीपेंद्र चंद्र पांडे के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराए थे। सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश दिखने के बाद पुलिस ने कड़ी जांच शुरू की और आखिरकार राजकुमार को कुसुमखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 4.8 लाख रुपये के जेवर भी बरामद किए।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि राजकुमार चोरी के दौरान लड़कियों के कपड़े पहनता था ताकि पहचान छुपाई जा सके। दिलचस्प बात यह है कि जिन घरों से उसे चोरी करने के लिए कुछ नहीं मिलता, वहां वह माफी वाला स्लोगन लिखकर चला जाता था। उसकी यह अनोखी हरकत पुलिस के लिए भी हैरान करने वाली थी।

आरोपी पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है और हर बार अलग-अलग तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देता रहा है। हालांकि, इस बार उसकी चालाकी पुलिस के सामने काम नहीं आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आरोपी के अन्य अपराधों का भी खुलासा हो सके।

मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी मामले में एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा

चोरी हुए 04 लाख 80 हजार रूपये लगभग के सोने के जेवरात सहित शातिर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 21.12.2024 को वादी दीपेन्द्र चंद पांडे पुत्र केशव दत्त पांडे निवासी गली नंबर 3 शिव विहार लोहरिया साल मल्ला थाना मुखानी की तहरीर कि दिनांक 13/11/24 से 15/11/24 के बीच *किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से सोने के जेवर तथा पैसे चोरी करने की सूचना* दी उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir no. 221/24 धारा 305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना में *श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम गठित कर मामले के शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी* के निर्देश दिए गए थे।
*श्री प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन करने पर दिनांक 05/01/25 को *एक युवक को 52 डाट से बसानी को जाने वाले रास्ते पर मय चोरी किये गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार* किया गया।

अभियोग में धारा 331(4)/317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताएं कि वह *चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है।*
गिरफ्तार अभियुक्त-
राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी कुसुमखेड़ा आर के टेन्ट रोड राज विहार कॉलोनी फेस 2 मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
1-Fir no -296/21 u/s 380/411 ipc
2-Fir no -172/23 u/s 380/457/411 िप्स

माल बरामदगी-
1- 01 जोड़ी पीली धातु के कंगन
2- 01 पीली धातु का मंगलसूत्र
3- 01 पीली धातु की अंगूठी

पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह
2- कांस्टेबल गणेश गिरी
3- कांस्टेबल बलवंत सिंह
4- कांस्टेबल रोहित

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles