-1.5 C
New York
Wednesday, January 15, 2025
spot_img

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का दून पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

सीएम योगी मध्य भारत क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे, बद्री-केदार के दर्शन करेंगे

देहरादून । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को उत्तराखण्ड पहुंचे। योगी आदित्यनाथ शनिवार को नरेन्द्रनगर में होने वाली मध्य भारत क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में शिरकत करेंगे । इसके बाद बद्री केदार के दर्शन करेंगे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड पहुंचने पर सीएम धामी, मंत्रियों एवं भाजपा संगठन ने भव्य स्वागत किया गया । सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम योगी का स्वागत किया। इस दौरान पूजा अर्चना कर सीएम योगी की आरती भी की। दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। अपने तीन दिन के प्रवास में योगी मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक के साथ श्री बद्री केदार धाम के भी दर्शन करेंगे ।

गंगाजली भेंट कर, गंगोत्री यमनोत्री धाम आने का दिया न्योता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपराह्न 5 बजे जीटीसी हेलीपेड पहुंचे । जहां प्रदेश सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल और पार्टी संगठन की तरफ से प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी एवं टिहरी सांसद, वरिष्ठ विधायकों के नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस दौरान प्रवक्ता मनवीर चौहान ने गंगोत्री धाम से लाई गंगाजली और धार्मिक चुन्नी भेंट कर उन्हे गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम आने का न्योता दिया । पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उन्हें पहाड़ी सांस्कृतिक पहचान की प्रतीक टोपी पहनाई ।

बैठक के उपरांत योगी श्री बद्री केदार धाम के करेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री योगी रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को नरेंद्र नगर में होने वाली मध्य भारत क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में शिरकत करेंगे । इसके बाद वह श्री बद्री केदार धाम की अपनी धार्मिक यात्रा के तहत शाम को बाबा भोलेनाथ की नगरी केदारपुरी पहुंचेंगे । रात्रि विश्राम केदारनाथ धाम में करने के बाद प्रातः मंदिर में जलाभिषेक कर वह 8 अक्तूबर को श्री बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे । जहां वह भगवान श्री विष्णु की विशेष पूजा अर्चना करेंगे ।

इस दौरान वह दोनो धामों को अधिक भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किए गए ऐतिहासिक कार्यों का निरीक्षण करेंगे ।

देहरादून पहुंचने पर सीएम योगी का स्वागत करने वालों में टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, श्रीमति सविता कपूर,दुर्गेश्वर लाल, पुनीत मित्तल, कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, विश्वास डाबर, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, श्रीमति मधु भट्ट, नवीन ठाकुर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रवक्ता हनी पाठक, श्रीमति सुनीता विद्यार्थी, करुण दत्ता, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, राजेंद्र ढिल्लो, जगमोहन चंद, समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी शामिल थे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles