5.5 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

उत्तर प्रदेश का शातिर चोर दून पुलिस की गिरफ्त में

दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई: यूपी का शातिर चोर गिरफ्तार, 9 लाख की चोरी गई ज्वैलरी बरामद

डोईवाला (देहरादून)। जनपद देहरादून में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी की गई शत-प्रतिशत ज्वैलरी बरामद की गई है। बरामद आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रुपये बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को वादी श्री दुर्गादत्त दास पुत्र श्री गौतमदत्त दास, निवासी जीरो प्वाइंट नकरौंदा, हर्रावाला, डोईवाला, देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर 2025 को वह अपने परिवार के साथ निजी कार्य से दिन के समय घर से बाहर गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती आभूषण चोरी कर लिए गए थे।

शिकायत के आधार पर कोतवाली डोईवाला में तत्काल मु0अ0सं0-325/2025 धारा 305ए/331(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मामले के शीघ्र अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए, जिसके बाद थाना स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर सुरागरसी-पतारसी की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। लगातार किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस ने 21 दिसंबर 2025 को रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला, डोईवाला से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जरीफ अहमद पुत्र अकबर अहमद, निवासी ग्राम टिकार, थाना अरवल, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई पूरी ज्वैलरी बरामद कर ली है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले बंद घरों की रैकी करता था और मौका मिलते ही चोरी कर लेता था। घटना के बाद वह अपनी पहचान छिपाने के लिए उत्तर प्रदेश भाग जाता था। अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि 12 दिसंबर 2025 को उसी ने उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ कोतवाली डोईवाला में पूर्व से ही चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  • मु0अ0सं0-325/25 धारा 305(1)/331(3)/317(2) बीएनएस

  • मु0अ0सं0-200/25 धारा 305(1)/317(2) बीएनएस

  • मु0अ0सं0-202/25 धारा 305(1)/317(2) बीएनएस

  • मु0अ0सं0-382/23 धारा 380/411 आईपीसी

बरामदगी

  • चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रुपये)

पुलिस टीम

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रघुवीर कपरवाण, हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, हेड कांस्टेबल दरबान सिंह, कांस्टेबल विकास रावत, कांस्टेबल रविंद्र टम्टा एवं एसओजी देहरादून से कांस्टेबल आशीष शर्मा शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles