झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार को गलती से गोली चल जाने से उत्तराखंड के रहने वाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान की मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना धनबाद जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बलियापुर में स्थित बिनोद बिहारी महतो कॉलेज के एक शिविर में हुई।
जवान की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे और विधानसभा चुनाव में तैनाती के लिए झारखंड आए थे। पुलिस ने बताया कि कुमार अपनी बटालियन के साथ शिविर में रह रहे थे।
घटना के बारे में शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजीत कुमार ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनकर संदीप के सहकर्मी उनके कमरे में पहुंचे और उन्हें बेहोश पाया। उन्होंने देखा कि कुमार की छाती पर गोली लगी थी।
इसके बाद संदीप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी ने कहा कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि जवान की मौत दुर्घटनावश गोली चल जाने से हुई है। उन्होंने कहा, मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।