22.6 C
New York
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

बेतालघाट के पास खाई में गिरा वाहन, 8 लोगों की मौत

नेपाल जा रहा था वाहन

देखें, मृतकों की सूची

उत्तराखंड के बेतालघाट विकासखंड स्थित ऊंचाकोट क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कुल 8 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के उप निरीक्षक राम सिंह बोरा ने अपनी टीम के साथ सर्च अभियान चलाया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया और 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर 8 लोगों के शवों को बाहर निकाला और दो अन्य घायलों को निकालकर अस्पताल भेजवाया।

बताया जा रहा है कि वाहन (UK04-CC-0495) ऊँचाकोट से महेंद्रनगर, नेपाल की ओर जा रहा था, जिसमें 10 लोग सवार थे। तभी गाड़ी नियंत्रण होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और SDRF की मदद से बचाव रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन सात नेपाली नागरिकों और ड्राइवर की मौत हो गई।

घायलों का विवरण
1 छोटू चौधरी उर्फ जनल
2 शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी

मृतको के नाम :
1. विशराम चौधरी, 50 वर्ष
2. अंतराम चौधरी, 40 वर्ष
3. गोपाल बसनियत, 60 वर्ष
4. उदयराम चौधरी, 55 वर्ष
5. विनोद चौधरी, 30 वर्ष
6. तिलक चौधरी, 45 वर्ष
7. धीरज चौधरी, 45 वर्ष
8. चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री हरिराम, निवासी- बासकोट, बेतालघाट, नैनीताल।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles