मानसून की वापसी के साथ एक बार फिर मौसम विभाग ने 10 जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है यह पहला मौका है की 12 सितंबर को जनपद चमोली,देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद रेड अलर्ट के चलते कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भरी बरसात तथा कुछ जगह में भारी से बहुत भारी बरसात कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तेज दौर होने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने इसे रेड अलर्ट पर रखा है मौसम विभाग ने 13 सितंबर को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात के चलते ऑरेंज अलर्ट की श्रेणी में रखते हुए 13 सितंबर को देहरादून,पौड़ी गढ़वाल,चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद को रेड अलर्ट घोषित किया है मौसम विभाग का कहना है कि 14 सितंबर को यलो अलर्ट के चलते समस्त जनपद इस श्रेणी में रखे गए हैं वहीं 16 सितंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान में इन दो दिन मौसम सामान्य रहने की संभावना है l