कुमाऊं समेत कई अहम पदों पर अधिकारियों का तबादला
उत्तराखंड में 10 अधिकारियों के तबादले, रिद्धिम अग्रवाल बनीं आईजी कुमाऊं
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने सोमवार देर रात पांच आईपीएस और पांच पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
रिद्धिम अग्रवाल को आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी
आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी अब रिद्धिम अग्रवाल को सौंपी गई है। इससे पहले इस पद पर कार्यरत योगेंद्र सिंह रावत को मुख्यालय में कार्मिक विभाग का प्रभार दिया गया है। रिद्धिम अग्रवाल, जो पहले भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं, अब कुमाऊं मंडल में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करेंगी।
अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की कमान
निदेशक यातायात के पद पर कार्यरत अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की जिम्मेदारी दी गई है। यह बदलाव आपदा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए किया गया है।
आईजी अन्नत शंकर ताकवाले को ट्रेनिंग विभाग की जिम्मेदारी
आईजी कार्मिक के रूप में कार्यरत अन्नत शंकर ताकवाले को अब ट्रेनिंग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से ट्रेनिंग विभाग में सुधार और अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलने की संभावना है।
आईजी एनएस नपल्च्याल बने यातायात निदेशक
आईजी एनएस नपल्च्याल, जो अब तक सीआईडी में तैनात थे, को यातायात निदेशक बनाया गया है। यह फेरबदल राज्य में यातायात व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए किया गया है।
पीएसी से एटीसी हरिद्वार भेजे गए सुरजीत सिंह पंवार
सुरजीत सिंह पंवार, जो अब तक पीएसी में अपनी सेवाएं दे रहे थे, को अब एटीसी (एंटी टेररिस्ट कमांडो) हरिद्वार में एएसपी के रूप में तैनात किया गया है। इससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।
अरुणा भारती बनीं जीआरपी एसपी
राज्य में लंबे समय से रिक्त चल रहे जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) एसपी के पद पर अब अरुणा भारती को नियुक्त किया गया है। इससे रेलवे सुरक्षा को लेकर सरकार की गंभीरता झलकती है।
जगदीश चंद बने नैनीताल के एएसपी
जगदीश चंद को नैनीताल में एएसपी के पद पर तैनात किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सौंपी गई है।
लोकजीत सिंह बने देहरादून एसपी ट्रैफिक
देहरादून के ट्रैफिक एसपी के रूप में लोकजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी वायरलेस सेवा के मुकेश ठाकुर के पास थी। लोकजीत सिंह की नियुक्ति से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की उम्मीद की जा रही है।
स्वप्न किशोर सिंह को एसटीएफ देहरादून की जिम्मेदारी
एसडीआरएफ के उप सेनानायक स्वप्न किशोर सिंह को अब एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) देहरादून में तैनात किया गया है। इससे राज्य में अपराध और संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की योजना को बल मिलेगा।
उत्तराखंड शासन द्वारा किए गए इन तबादलों से प्रशासनिक कार्यों में तेजी और मजबूती आने की उम्मीद की जा रही है। विभिन्न विभागों में अनुभव प्राप्त अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे राज्य में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।