6.9 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

लक्सर: बिजली की चोरी करने वालो पर विजिलेंस की छापेमारी

लक्सर थाना क्षेत्र के लोगो के लिए आज की सुबह किसी सदमे से कम नही निकली,चूंकि जिस वक्त उन्होंने मंगलवार की सुबह घर का किवाड़ जैसे ही खोले उस वक़्त उनके घरों के बाहर विजिलेंस दून समेत लक्सर थाना, पीएसी लक्सर, ऊर्जा निगम के तमाम अधिकारी बिजली की चोरी के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही को तैयार खड़े थे।

देहरादून विजिलेंस के अधिशासी अभियंता अरुण कांत,खंड अधिशासी अभियंता एस0के0गुप्ता, विजिलेंस निरीक्षक मारुत शाह द्वारा लक्सर थाना, लक्सर पीएसी सहित लक्सर खंड के 3 एसडीओ,5 अवर अभियंता समेत 1 दर्जन अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने सुल्तानपुर, जसोदरपुर व भोगपुर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के जस्सोदरपुर चलाया। जिसमें विजिलेंस टीम द्वारा कई लोगो के घरों में मीटर से पहले कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। टीम द्वारा इस कार्यवाही में सुल्तानपुर में 26, जस्सोदरपुर में 12, भोगपुर में 26 लोगो समेत 64 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। उक्त सभी अभियुक्तो के खिलाफ टीम ने भारतीय विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles