11.3 C
New York
Wednesday, March 19, 2025
spot_img

रुड़की: युवाओं के लिए लगाई जाएंगी रोडवेज की 35 बसें, 11 से 21 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती परीक्षा

रुड़की में 11 से 21 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती परीक्षा होनी है। भर्ती को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। भर्ती के दौरान अन्य राज्यों से आने-जाने में युवाओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हरिद्वार जिले से 35 रोडवेज बसों को लगाया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है।

पिछले दिनों पिथौरागढ़ में अग्निवीर भर्ती परीक्षा में युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। युवाओं की भीड़ के आगे सारे इंतजाम धरे रह गए थे। युवाओं के रहने, खाने और आने-जाने के संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ा था।

पिथौरागढ़ के हालात को देखते हुए हरिद्वार के अधिकारी रुड़की में होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर सतर्क हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी और रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सभी विभागों की बैठक कर चुके हैं। साथ ही पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

पुलिस के ऊपर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाने का सबसे बड़ा जिम्मा है। दूसरे नंबर पर परिवहन निगम पर बड़ी जिम्मेदारी है। परिवहन निगम के ऊपर युवाओं को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी है। इसे देखते हुए हरिद्वार डिपो से भर्ती के दौरान 35 बसों को लगाया जाएगा। यह बसें अलग-अलग रूटों पर युवाओं लाने और ले जाने का काम करेंगे। अगर जरूरत पड़ी, तो बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

बसों के बनाए जाएंगे अलग-अलग प्वॉइंट
अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए रोडवेज बसों के अलग-अलग प्वाइंट बनाने की योजना तैयार की जा रही है। इनमें रोडवेज डिपो का अहम रोल होगा। जबकि अभी संभावित अब्दुल कलाम चौक, ढंडेरा फाटक, सोलानी नदी पुल पार, सालियर हो सकते हैं।

ढाबों और होटलों की होगी निगरानी
परिवहन निगम की ओर से ढाबों और होटलों पर भी अलग-अलग टीम लगाकर निगरानी की जाएगी। दरअसल, भर्ती के दौरान आशंका है कि बस चालक और परिचालक भीड़ का लाभ उठाकर अधिकृत ढाबों और होटलों से हटकर अन्य ढाबों व होटलों पर बसें रास्ते में रोक सकते हैं। इसलिए टीम निगरानी करेगी और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी।

बसों की निरंतर होगी चेकिंग
अग्निवीर भर्ती परीक्षा में युवाओं की भारी भीड़ आने की आशंका है। ऐसे में बसों में भीड़ रहेगी। भीड़ के दौरान परिचालक टिकट बनाने में कोई गड़बड़ी न करे, इसको लेकर अलग-अलग टीमें कई रूटों पर बसों की निरंतर दस दिन चेकिंग करेंगी।

लगेगी बैरिकेडिंग
पुलिस की ओर से भर्ती के दौरान भर्ती स्थल के आसपास भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। साथ ही भारी वाहनों के शहर के अंदर प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके अलावा टेंपो और ई-रिक्शा की एंट्री पर भी पाबंदी रहेगी।

लगेगा अतिरिक्त पुलिस बल
11 से 21 दिसंबर तक चलने वाली भर्ती को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने रुड़की में बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल लगाने का निर्णय लिया है। ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके। अगर कोई गड़बड़ी होती है, तो उसे समय पर रोका जा सके।

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए 35 बसें लगाई जाएंगी। ताकि युवाओं को कोई परेशानी न हो सके। इसके अलावा ढाबों और होटलों पर भी चेकिंग की जाएगी। टिकट चेकिंग के लिए भी टीम लगाई जाएंगी
– सुरेश सिंह चौहान, सहायक महाप्रबंधक, हरिद्वार डिपो

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Too Many Requests