ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रॉले की टक्कर के बाद लगी आग, दो चालकों की मौत, एक घायल को SDRF ने बचाया
ऋषिकेश। ऋषिकेश में आरटीओ ऑफिस के पास मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और ट्रॉले की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में दो चालकों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को SDRF और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।
यह हादसा आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 2:00 बजे हुआ। SDRF पोस्ट ढालवाला को ऋषिकेश कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ कार्यालय के पास एक ट्रक में आग लग गई है और उसमें एक व्यक्ति फंसा हुआ है।
सूचना मिलते ही SDRF की टीम हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में जरूरी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचते ही टीम ने देखा कि एक बोरिंग मशीन से भरा ट्रक और एक ट्रॉला आपस में भीषण रूप से टकरा गए थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉले में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
दोनों चालकों की मौके पर मौत
हादसे में ट्रॉला चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बोरिंग मशीन लेकर जा रहे ट्रक के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शव बुरी तरह जल चुके थे। SDRF और फायर सर्विस की टीमों ने आग बुझाने के बाद भारी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और जिला पुलिस को सुपुर्द किया।
एक घायल को SDRF ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
हादसे के वक्त ट्रक में एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था, जो दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया। वह ट्रक के केबिन में फंसा हुआ था। SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम ने जोखिम उठाकर विशेष उपकरणों की मदद से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला और तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
फायर सर्विस ने आग पर पाया काबू, ट्रैफिक रहा प्रभावित
फायर सर्विस की टीम ने समय रहते ट्रॉले में लगी आग पर नियंत्रण पाया, जिससे और बड़ा हादसा टल गया। वहीं, हादसे के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर कुछ समय तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट कर स्थिति सामान्य की गई।
SDRF की तत्परता से बचा एक जीवन
SDRF टीम की तत्परता और साहसिक प्रयासों की बदौलत एक घायल व्यक्ति की जान बच सकी। मौके पर पहुंचते ही टीम ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू शुरू किया और जान जोखिम में डालकर फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस कर रही हादसे के कारणों की जांच
फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों के नंबरों के आधार पर मृतकों की शिनाख्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, यह जांच भी की जा रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ — क्या वाहन तेज गति से थे या किसी अन्य कारण से नियंत्रण खोया गया।