इन्फैंट्री बटालियन की भर्ती 18 से 23 अगस्त तक, 115 पदों पर होगा चयन
पिथौरागढ़: 130-इन्फैंट्री बटालियन (टीए) पर्यावरण कुमाऊं द्वारा 18 से 23 अगस्त तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इस भर्ती में विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
कमान अधिकारी के अनुसार भर्ती रैली में जूनियर कनिष्ठ अधिकारी (जेसीओ), सैनिक जीडी, लिपिक, धोबी, रसोइया, बढ़ई, दर्जी, सफाईकर्मी, उपकरण मरम्मतकर्ता, नाई और लौहार सहित कुल 115 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती स्थानीय युवाओं को सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी।
भर्ती प्रक्रिया के तहत 18 अगस्त को प्रतिभागियों के दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद 19 और 21 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण (मेडिकल टेस्ट) किया जाएगा। मेडिकल परीक्षण में उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता, स्वास्थ्य मानक और फिटनेस की विस्तृत जांच होगी।
इसके पश्चात 22 और 23 अगस्त को पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) लिया जाएगा, जिसमें उनकी मानसिक क्षमता, व्यवहार, सामान्य ज्ञान और पद के अनुरूप योग्यता का आकलन किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 6 बजे से पिथौरागढ़ स्थित बटालियन मुख्यालय के ग्राउंड में प्रारंभ होगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुरूप होगी। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों और चयन प्रक्रिया के दौरान अनुशासन बनाए रखें।