6.3 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी मान्यता प्राप्त

एमएससी नर्सिंग की 15 सीटें मंज़ूर

टिहरी को मिली नई सौगात—सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज अब बनेगा उच्च स्तरीय पीजी संस्थान

देहरादून। धामी सरकार ने टिहरी जनपद को बड़ी सौगात दी है। सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता के साथ एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक ली।

बैठक में टिहरी जनपद के सुरसिंहधार स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज को पीजी कॉलेज के रूप में विकसित किए जाने से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों से प्रगति विवरण, उपलब्ध अवसंरचना, वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृतियों की स्थिति तथा निरीक्षण रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि नर्सिंग शिक्षा को सुदृढ़ बनाने, विशेषज्ञ नर्सिंग जनशक्ति तैयार करने और पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने हेतु इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। साथ ही शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर प्रस्ताव को समय पर आगे बढ़ाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी मान्यता

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुपालन में शासन द्वारा 14 अगस्त 2026 को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृतियाँ जारी की जा चुकी हैं। इसके साथ ही टिहरी जनपद के चंबा क्षेत्र स्थित सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी कॉलेज का दर्जा प्रदान कर दिया गया है तथा आवश्यक सभी औपचारिकताएँ पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि 12 नवंबर 2025 को जारी पत्र के तहत राजकीय नर्सिंग कॉलेज नई टिहरी की स्थिति के मूल्यांकन हेतु एक निरीक्षण समिति का गठन किया गया था, जिसे परिसर का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।

निरीक्षण रिपोर्ट में अवसंरचना को उपयुक्त पाया गया

समिति ने 14 नवंबर 2025 को स्थलीय निरीक्षण कर अपनी व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में बताया गया कि कॉलेज में भवन, कक्षाएँ, प्रयोगशालाएँ, पुस्तकालय, मल्टीपरपज़ हॉल तथा एमएससी नर्सिंग कार्यक्रम हेतु आवश्यक अतिरिक्त कक्षाएँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
समिति ने यह भी बताया कि कॉलेज के पास जिला चिकित्सालय बौराड़ी (100 बेड) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर (50 बेड) क्लीनिकल पोस्टिंग हेतु उपलब्ध हैं, जो प्रशिक्षण की अनिवार्य शर्तों को पूरा करते हैं।

निरीक्षण में यह पाया गया कि कॉलेज के पास कुल 71,900.33 वर्गफुट क्षेत्र उपलब्ध है, जिसमें 32,452.97 वर्गफुट शैक्षणिक क्षेत्र तथा 39,447.36 वर्गफुट हॉस्टल क्षेत्र शामिल है। समस्त अवसंरचना मानकों के अनुरूप पाई गई, जिसके आधार पर कॉलेज को पीजी मान्यता प्रदान कर दी गई है।

एमएससी नर्सिंग की 15 सीटों की स्वीकृति

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि निरीक्षण के आधार पर समिति ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज नई टिहरी में एमएससी नर्सिंग कार्यक्रम प्रारंभ करने हेतु 15 सीटों की संस्तुति की है। रिपोर्ट में उल्लेख है कि संस्थान में उच्च स्तरीय नर्सिंग शिक्षा हेतु आवश्यक संसाधन, स्टाफ, कक्षाएँ और प्रशिक्षण ढांचा उपलब्ध है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों की नर्सिंग शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री घोषणा की पूर्ति के साथ-साथ टिहरी जनपद में विशेषज्ञ स्वास्थ्य मानव संसाधन तैयार करने की दिशा में बड़ी उपलब्धि सिद्ध होगा। समीक्षा बैठक में डॉ. ए.के. आर्य, निदेशक चिकित्सा शिक्षा; डॉ. रविन्द्र सिंह बिष्ट, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा; मनीषा ध्यानी, रजिस्ट्रार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles