5.5 C
New York
Wednesday, January 14, 2026
spot_img

बुजुर्गों से धोखाधड़ी पर सख़्ती: उच्चस्तरीय जांच के आदेश

डीएम जनता दर्शन में कई मामलों का मौके पर निस्तारण

बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों और पीड़ित महिलाओं की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। घरेलू विवाद, भूमि सीमांकन, ऋण माफी, आर्थिक सहायता, भरण-पोषण, प्रमाण पत्र सहित कुल 176 प्रकरण दर्ज किए गए।

जिलाधिकारी ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए।

बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी के मामले—जांच के आदेश

93 वर्षीय प्रेम सिंह ने बेटी पर बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकालकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। डीएम ने लीड बैंक अधिकारी को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।

बुजुर्ग मुन्नी देवी की शिकायत पर, जहां छोटे बेटे ने धोखे से वसीयत बनवाकर संपत्ति और जमा धनराशि अपने नाम कर ली, डीएम ने भरण-पोषण अधिनियम के तहत वाद दर्ज करने और वसीयत की विधिक जांच कराने के निर्देश दिए।
लता त्यागी ने बहू पर घर पर कब्जा कर बेदखल करने की शिकायत की—इस पर भी भरण-पोषण एक्ट में वाद दर्ज कराया गया।

दुर्गा नगर निवासी राधा की शिकायत पर, जिसमें बेटी ने फर्जी रजिस्ट्री कर घर पर कब्जा कर लिया, डीएम ने एडीएम को सब-रजिस्ट्रार से रिपोर्ट तलब करने को कहा।

दिव्यांगजन, बुजुर्ग और विधवाओं को त्वरित राहत

विधवा नेहा के पति की करंट से मृत्यु के बाद लिए गए 5 लाख रुपये के ऋण पर राहत हेतु लीड बैंक अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए।

दिव्यांग वकील साहनी (80% दिव्यांग) की पेंशन मौके पर ही स्वीकृत की गई।

70 वर्षीय इंदु राजवंशी का वृद्धावस्था पेंशन हेतु आय प्रमाण पत्र आवेदन तुरंत करवाया गया।

विधवा पिंकी देवी और एकादशी देवी की आर्थिक सहायता संबंधी प्रकरणों पर एसडीएम को जांच रिपोर्ट देने को कहा गया।

सर्वेश एवं माहेश्वरी देवी की प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी मांग पर प्रकरण जांच हेतु भेजा गया।

नर्सिंग छात्रा सपना की आर्थिक सहायता वाली अर्जी पर डीपीओ को तथ्य जांच के निर्देश।

दिव्यांग रेखा देवी की बेटी के विवाह हेतु सहायता पर क्लेक्ट्रेट को जांच कर प्रकरण प्रस्तुत करने और उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने को कहा गया।

आपदा, परिवहन, अतिक्रमण और अवैध निर्माण के मामलों पर भी निर्देश

अठूरवाला निवासी अनीता चौहान का मकान दैवीय आपदा में ध्वस्त होने पर एडीएम एवं निदेशक टीडीसी पुनर्वास को कार्रवाई के आदेश दिए गए।

भानियावाला–जौली–थानों मार्ग पर बस सेवा शुरू न होने की शिकायत पर एडीएम से रिपोर्ट तलब की गई।

थानों क्षेत्र में अवैध मस्जिद एवं मदरसा संबंधी शिकायत पर एडीएम को जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश।

फलदार व हरे पेड़ों की अवैध कटान की शिकायत पर एडीएम को जांच करने को कहा गया।

जोलियो क्षेत्र में ग्राम समाज/वन पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे हेतु तहसीलदार को कार्रवाई करने को कहा गया।

झाझरा में झुग्गी-झोपड़ी द्वारा किए गए अतिक्रमण पर जांच के निर्देश दिए गए।

कारगी ग्रांट में ग्राम समाज भूमि पर अवैध कब्जा हटाने हेतु अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए।

दारागाड़–कथियान मोटर मार्ग पर लोनिवि द्वारा अनियमितताओं व अतिक्रमण के मामले में एसडीएम चकराता और अधिशासी अभियंता को संयुक्त जांच रिपोर्ट देने को कहा गया।

सुन्दरवाला निवासी ओमकार शर्मा की घर के ऊपर से गुजर रही 33 केवी लाइन हटाने की मांग पर अधिशासी अभियंता को नियमानुसार कार्रवाई को कहा गया।

चोरी, आपदा और अन्य शिकायतें भी सुनी गईं

पुनीत अग्रवाल के घर से चोरी हुए आभूषण व नकदी की बरामदगी पर डीएम ने सीओ पुलिस को स्वयं प्रकरण की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा।
इकबाल, शाहिद, फहीम, फुरकाना, खुर्शीद अहमद सहित कई लोगों ने अतिवृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता की मांग की।

जनता दर्शन में मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम, परियोजना निदेशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles