आपातकाल की 50वीं बरसी पर ‘संविधान हत्या दिवस’, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान
हरिद्वार। आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर देहरादून मुख्य सेवक सदन में आयोजित संविधान हत्या दिवस 2025 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकतंत्र सेनानियों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर हरिद्वार की विद्यावती, पत्नी स्व. मधुकांत प्रेमी (लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार), को भी सम्मानित किया गया। स्व. मधुकांत प्रेमी मीसा के तहत 45 दिन जेल में रहे थे। कार्यक्रम में उनके पौत्र अविरल प्रेमी को भी मुख्यमंत्री का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।