3.6 C
New York
Sunday, March 23, 2025
spot_img

बीएल संतोष ने थपथपाई कार्यकर्ताओं की पीठ, चुनाव को सामंजस्यता, मेहनत और लगन से जुटने का आह्वान

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने लोस और केदारनाथ उप चुनाव मे मिली शांनदार जीत के लिए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई और जीत के क्रम को जारी रखने का मूलमंत्र दिया।

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में महामंत्री संगठन आज निकाय चुनाव से संबंधित पार्टी पदाधिकारी एवं प्रदेश टोली बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बैठक में सहभागी सभी पदाधिकारियों से पूर्णतया गंभीरता, सामंजस्यता, मेहनत और लगन से चुनाव को लेने का आह्वाहन किया। क्योंकि भाजपा सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि जनता को सुशासन देने के लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा देश भर में आ रहे चुनाव परिणाम बताते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में भी हमने लोकसभा विधानसभा के चुनाव में शानदार जीत अर्जित की है। वहीं अब हमें केदारनाथ चुनाव नतीजों से हासिल ऊर्जा और उत्साह के साथ हमे आगे बढ़ना है और निगमों, नगरपालिका और नगर पंचायतों में रिकॉर्ड जीत प्राप्त करनी है। हमे विपक्ष नहीं बल्कि स्वयं के पुराने आंकड़ों को चुनौती मानकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने हैं।

बैठक में शामिल प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा सभी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के सामर्थ्य से हमे केदारनाथ की जीत का क्रम जारी रखना है। हमारे पास पीएम मोदी जैसा नेतृत्व देश में है जिसकी दुनिया मुरीद है, वहीं राज्य में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी हैं, जो राज्यवासियों के प्रत्येक संकट की घड़ी में साथ दिखाई देते हैं। आम लोगों के सुख दुःख में सबसे पहले पहुंचने वालों में हैं। जीत हमारी निश्चित है, हमे सिर्फ तय रणनीति और पूर्ण सामर्थ्य से जनता के पास सरकार के कामकाज और संगठन की सक्रियता को पहुंचाना है।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा, लोकसभा या विधानसभा चुनाव में जिस तरह बूथ मैनेजमेंट को हम अपनाते हैं वही हमें पहले से अधिक मुझे मुस्तैदी से करना है। समय आने पर चुनाव की घोषणा भी होगी और तब उम्मीदवारों के चयन को भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा । लेकिन इस सबसे अहम, हमें अपने आसपास की मतदाता सूचियों का निरीक्षण करना होगा। हमें देखना है कि किसी मतदाता का नाम सूची से कट गया है या गलत जुड़ा हुआ है या स्थानांतरित होना है। सभी समस्याओं का निराकरण हमें तय प्रक्रिया से करने में सहयोग करना है। अभी नए मतदाता बनने के लिए 3 दिवसीय अभियान चुनाव आयोग चलाएगा, उसमें पूर्ण तत्परता और गंभीरता से अधिक से अधिक मान्य लोगों को मदमतदाता भी बनवाना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles