26 C
New York
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

बद्रीनाथ जा रही बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 10 लापता, 8 घायल अस्पताल में भर्ती

रुद्रप्रयाग में बड़ा बस हादसा: बद्रीनाथ जा रही 31 सीटर बस अलकनंदा में गिरी, 10 लापता, रेस्क्यू अभियान जारी

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही एक 31 सीटर बस (UK 08 PA 7444) स्टेट बैंक मोड़, घोलतिर के पास अनियंत्रित होकर हाईवे से लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और सीधे अलकनंदा नदी की तेज धार में समा गई

सुबह लगभग 8 बजे हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन इकाई और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद के लिए आगे आए।

बस

बस में कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें वाहन चालक सहित उदयपुर (राजस्थान) और गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए सोनी परिवार के सदस्य शामिल थे। अब तक 8 घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 लोग अब भी लापता हैं

वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में समाने से पहले कुछ यात्री छिटककर खाई में ही गिर गए थे, जिन्हें टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क तक पहुंचाया।

अलकनंदा की तेज धारा और गहराई रेस्क्यू ऑपरेशन को बेहद चुनौतीपूर्ण बना रही है। SDRF, जल पुलिस, ITBP और प्रशासन की टीमें युद्धस्तर पर सर्च और रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं

हादसे के बाद घायलों और बचे यात्रियों में दहशत का माहौल है, वहीं लापता लोगों के परिजन अपने अपनों के सकुशल लौटने की आस में व्याकुल हैं।

प्रशासन की अपील — कृपया धैर्य बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत जानकारी पर ही विश्वास करें।

👉 अभी तक का विवरण:

  • कुल सवार: 20 (चालक सहित)

  • 8 घायल (अस्पताल में भर्ती)

  • 2 मृतक

  • 10 लापता (तलाश जारी)

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles