कनाडा के स्टडी वीजा के नाम पर युवती से आठ लाख की ठगी, एसएसपी से की शिकायत, जांच के आदेश
गदरपुर (ऊधमसिंहनगर)।
उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाने का सपना संजोए एक युवती को स्टडी वीजा दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का शिकार बना दिया गया। आरोपी ने शुरुआत में भरोसा जीतते हुए 11 लाख रुपये की मांग की और कुछ रकम लौटाकर बाकी आठ लाख हड़प लिए। अब युवती ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने गदरपुर थानाध्यक्ष को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गदरपुर क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव निवासी गीता रानी पुत्री कश्मीर चंद ने बताया कि वर्ष 2023-24 में वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से कनाडा जाना चाहती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात गदरपुर निवासी एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को वीजा एजेंट बताया और भरोसा दिलाया कि वह उसका कनाडा का स्टडी वीजा आसानी से लगवा देगा।
आश्वासन और भरोसे के आधार पर आरोपी ने गीता से कुल 11 लाख रुपये की मांग की। भविष्य संवारने की उम्मीद में युवती और उसके परिवार ने यह रकम बड़ी मुश्किल से जुटाकर आरोपी को सौंप दी। कुछ समय तक सब कुछ सामान्य प्रतीत हुआ, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी जब स्टडी वीजा नहीं मिला, तो युवती को संदेह हुआ।
जब गीता ने आरोपी से संपर्क कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा, तो वह टालमटोल करने लगा और बहाने बनाने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत गदरपुर थाना पुलिस से की। 10 फरवरी 2024 को पुलिस की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में एक समझौता हुआ, जिसके तहत आरोपी ने तीन लाख रुपये लौटा दिए और शेष आठ लाख रुपये जल्द लौटाने का वादा किया।
हालाँकि, समझौते के बावजूद एक वर्ष से अधिक समय बीत गया, लेकिन आरोपी ने अब तक शेष राशि नहीं लौटाई। बार-बार कहने के बाद भी वह न तो कोई संतोषजनक जवाब दे रहा है और न ही रकम लौटाने के लिए तैयार है।
थक-हार कर अब युवती ने न्याय की उम्मीद में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय का रुख किया। वहाँ उसने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और शिकायती पत्र सौंपा।
पीड़िता ने मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसकी मेहनत की कमाई को वापस दिलाया जाए। इस पर एसएसपी ने तुरंत गदरपुर थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा के नाम पर बढ़ रही ठगी, सतर्क रहने की जरूरत
यह मामला न केवल एक व्यक्तिगत धोखाधड़ी की कहानी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे शिक्षा और विदेश जाने के नाम पर युवा वर्ग को ठगने का चलन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अभिभावकों और युवाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी एजेंट या व्यक्ति पर आंख मूंदकर विश्वास करने से पहले उसकी पृष्ठभूमि की जांच करना, लिखित अनुबंध करना और कानूनी दस्तावेजों की पुष्टि कराना बेहद जरूरी है।
कनाडा को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अग्रणी देशों में माना जाता है, जहाँ हर वर्ष हजारों भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं। इसी लोकप्रियता और आकर्षण का फायदा उठाकर कई फर्जी एजेंट और दलाल भोले-भाले छात्रों को निशाना बना रहे हैं। गीता रानी भी ऐसे ही एक जाल में फंस गई, जिसने कनाडा जैसे प्रतिष्ठित देश में पढ़ाई का सपना देखा था। मगर उसके इस सपने को एक धोखेबाज ने ठग का रूप देकर चकनाचूर कर दिया। कनाडा जैसे देश में पढ़ाई की चाह अब उसके लिए धोखे और मानसिक पीड़ा की वजह बन चुकी है।