देहरादून। सीएम धामी 19 से 21 सितम्बर को मध्य प्रदेश व राजस्थान के भ्रमण पर रहेंगे। मंगलवार 19 सितम्बर को 2 बजे मध्य प्रदेश के नवोदय विद्यालय मैदान, खुरई, तथा अपराह्न 4 बजे बीना में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, सागर (म०प्र०) में करेंगे।
सीएम धामी 20 सितम्बर को पूर्वाह्न 10.30 बजे सर्किट हाऊस, झालावाड़, राजस्थान में प्रेस कांफ्रेस कर यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। 11.30 बजे पिपलिया डाग विधानसभा क्षेत्र डाग में, अपराह्न 12.30 बजे रामगंज मण्डी विधानसभा क्षेत्र रामगंज मण्डी में, 2.30 बजे मोडक विधानसभा क्षेत्र रामगंज मण्डी में, 3.00 बजे ढाबा डेह चौराहा विधानसभा क्षेत्र रामगंज मण्डी में, सांय 5.00 बजे कनवास वाया दर्रा विधानसभा क्षेत्र सांगोद में, 6.00 बजे सांगोद विधानसभा क्षेत्र सांगोद में, रात्रि 8.00 बजे देवली विधानसभा क्षेत्र सांगोद में और 9.00 बजे कैथून विधानसभा क्षेत्र लडपुरा में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे।
सीएम डी०सी०एम० गेस्ट हाऊस, कोटा, राजस्थान में रात्रि विश्राम के पश्चात 21 सितम्बर को अपराह्न 1 बजे देहरादून वापस लौटेंगे।
Wow, amazing weblog structure! How long have you ever
been blogging for? you make running a blog look easy. The overall
look of your web site is fantastic, let alone the content material!
You can see similar here sklep internetowy