0.1 C
New York
Saturday, December 7, 2024
spot_img

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बोले सीएम धामी- मस्जिद की भूमि के अभिलेखों की दोबारा होगी जांच

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर जनाक्रोश रैली के दौरान बवाल हो गया था। मामले में पुलिस ने आठ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जनाक्रोश रैली में बवाल की घटना के बाद बुधवार को पहली बार उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यहां के प्रशासन को दोबारा मस्जिद मामले में भूमि अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी जांच की जरूरत पड़ेगी, वह की जाएगी।

बता दें कि बीते 24 अक्तूबर को शहर की एक मस्जिद के खिलाफ संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ ने जनाक्रोश रैली निकाली थी। रैली के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से रूट तय किया गया था, लेकिन सिंगल तिराहे पर रैली में शामिल प्रदर्शनकारी पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग पर तय मार्ग की जगह दूसरे मार्ग से जाने की जिद करने लगे। इस पर करीब ढाई घंटे तक गतिरोध के बाद पथराव और लाठीचार्ज होने से नौ पुलिसकर्मी सहित कुल 27 लोग घायल हुए।

मामले में पुलिस ने आठ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उक्त घटना के बाद पहली बार बुधवार को सीएम धामी उत्तरकाशी पहुंचे। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे घटना को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने 24 अक्तूबर की घटना पर डीएम और प्रशासन को दोबारा भूमि के अभिलेखों की जांच करने के निर्देश देने की बात कही।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान समाप्त नहीं, अभी चलेगा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान समाप्त नहीं हुआ है, अभी यह अभियान चलेगा। लैंड जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां भी अतिक्रमण और कब्जा है वह गलत और गैर कानूनी है। उसे मुक्त कराया जाएगा। इस पर जरूरी कार्रवाई के लिए उनकी ओर से शीघ्र आदेश जारी किए जाएंगे। अभी तक पांच हजार एकड़ से ज्यादा जमीन अतिक्रमण से मुक्त हो चुकी है, आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

ऑलवेदर रोड में रुकावटों पर केंद्र सरकार से करेंगे बात
गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी से भैरोंघाटी तक ऑलवेदर रोड चौड़ीकरण में हो रही देरी व रुकावटों पर सीएम धामी ने कहा कि दो-दो मंत्रालयों के मामले के चलते कहीं-कहीं पर रुकावटें आई हैं। इसे लेकर संबंधित विभागों से दस्तावेज और जानकारी मांगी गई। यह दस्तावेज उपलब्ध होने पर केंद्र सरकार के स्तर पर भी बातचीत की जाएगी, जिससे शीघ्र ऑलवेदर रोड का काम शुरू हो सके।

कथा में शिरकत कर किए विश्वनाथ व शक्ति मंदिर के दर्शन
सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर सभागार में सीएम समन्वयक किशोर भट्ट व उनके परिवार की ओर से उनके स्व. पिता मुरारीलाल भट्ट की पुण्यस्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भी शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीमांत उत्तरकाशी जनपद में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां पर्यटक बारह माह आना चाहते हैं। सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles