0.1 C
New York
Saturday, December 7, 2024
spot_img

Dehradun: सहस्रधारा रोड पर पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड की जगह बनेगा भव्य सिटी पार्क और एंटरटेनमेंट पार्क

देहरादून के सहस्रधारा रोड पर पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड की जगह बनेगा भव्य सिटी पार्क और एंटरटेनमेंट पार्क। तपोवन में बनेगा साइकिल ट्रैक। शहर में निगम की भूमि पर बनेंगे रोज गार्डन और छोटे-छोटे पार्क। शहरी विकास सचिव ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए। कहा कि आइटी पार्क से सहस्रधारा की ओर स्ट्रीट लाइट स्थापित करने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए।

दून के सहस्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड के लीगेसी वेस्ट को निस्तारित कर यहां भव्य सिटी पार्क और एंटरटेनमेंट पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा तपोवन में साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा, इसकी डीपीआर भी जल्द तैयार कर ली जाएगी।

वहीं, शहर में निगम की उचित भूमि पर रोज गार्डन और छोटे-छोटे पार्क विकसित किए जाएंगे। शहरी विकास सचिव ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए। साथ ही सभी बिंदुओं पर कार्य करते हुए शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया
शुक्रवार को शहरी विकास सचिव नीतेश कुमार झा ने नगर आयुक्त गौरव कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहस्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड, कारगी और धोरण के कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन, हर्रावाला स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ सेंटर) और शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का धरातलीय निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया

सहस्रधारा रोड स्थित पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड से समयबद्ध तरीके से कूड़ा निस्तारित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने वहां सिटी पार्क का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। सहस्रधारा रोड, कैनाल रोड, तपोवन रोड समेत अन्य मुख्य मार्गों पर अभियान चलाकर सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने, नदी-नालों व सड़कों के किनारे सफाई करने के निर्देश दिए। कहा कि आइटी पार्क से सहस्रधारा की ओर स्ट्रीट लाइट स्थापित करने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए।

उन्होंने शहर में साइकिल ट्रैक विकसित करने पर जोर देते हुए तपोवन में इसकी संभावना तलाशते हुए प्रस्ताव बनाने को भी कहा। नगर निगम की ऐसी भूमि जिसका व्यावसायिक उपयोग किया जा सकता हो, उसके अनुसार योजना बनाई जाए। साथ ही शहर में छोटे-छोटे पार्क व रोज गार्डन बनाने और खुले स्थानों पर बेंच स्थापित करने के निर्देश दिए।
कारगी व धोरण ट्रांसफर स्टेशन को पूरी तरह कवर करते हुए दुर्गंध की समस्या को समाप्त किया जाए। शीशमबाड़ा प्लांट में लीगेसी वेस्ट का भी समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही प्लांट में ग्रीन बेल्ट का विस्तार कर सुगंध वाले पौधे लगाने को भी कहा है। नगर आयुक्त ने सभी बिंदुओं पर शीघ्र प्रस्ताव बनाकर कवायद शुरू करने की बात कही।

माडल वार्ड बनाने पर सचिव का जोर
शहरी विकास सचिव ने नगर निगम को हर्रावाला और नथुआवाला वार्ड की तर्ज पर अन्य वार्डों में भी कूड़ा प्रबंधन व निस्तारण व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शुक्रवार के अंक में दैनिक जागरण में प्रकाशित समाचार ‘दून में माडल वार्ड का दायरा बढ़ाने में ठिठके कदम’ शीर्षक का संज्ञान लेते हुए कवायद को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

नथुआवाला और हर्रावाला वार्ड में स्वयं सहायता समूहों को कूड़ा निस्तारण की का जिम्मा दिया गया है। यह दोनों वार्ड माडल के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। इनमें गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर निस्तारित करने का कार्य सराहनीय ढंग से हो रहा है। यहां स्वच्छता पार्क तैयार कर कूड़ा निस्तारण के साथ ही बागीचा भी तैयार किया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles