उत्तराखण्ड: विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली 2025 प्रख्यापित करने का प्रस्ताव
मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 07 मार्च 2025 के क्रम में शासनादेश दिनांक 20 मार्च 2025 के तहत राज्य सरकार द्वारा 135 विशेष शिक्षा शिक्षकों के पदों का सृजन किया जा चुका है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु उत्तराखण्ड विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली, 2025 को प्रख्यापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तृतीय चरण के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग को
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तृतीय चरण के प्रारम्भ होने पर उसके क्रियान्वयन हेतु पंचायती राज विभाग को 01 अप्रैल 2026 से अधिकृत करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण के अंतिम वर्ष 2025-26 का क्रियान्वयन भी सुचारु रूप से जारी रहेगा।
वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन / द्वितीय सत्र आयोजित करने का निर्णय
उत्तराखण्ड की पंचम विधानसभा के वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन / द्वितीय सत्र आयोजित करने हेतु इसके तिथि और स्थान निर्धारण का अधिकार मा. मुख्यमंत्री जी को प्रदान किया गया है।
एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की तृतीय रिपोर्ट पर मंत्रिमण्डलीय उप समिति की संस्तुतियाँ प्रस्तुत
एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की तृतीय रिपोर्ट का अध्ययन कर सुझाव प्रस्तुत करने हेतु गठित मंत्रिमण्डलीय उप समिति की संस्तुतियाँ मा. मंत्रिमण्डल के संज्ञानार्थ प्रस्तुत की गई हैं।