23 C
New York
Sunday, October 13, 2024
spot_img

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म,पढ़ें ये अहम फैसले

देहरादून। धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, बैठक में कुल 1 दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर लगी मुहर। बैठक में फैसला लिया गया कि विधानसभा का सत्र देहरादून में ही होगा। तिथियों पर निर्णय लेने का अधिकार सीएम को दिया गया। ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैण में होगा। वहीं आबकारी नीति को मंजूरी मिल गई है। 4000 करोड़ के लक्ष्य को 4400 करोड़ किया गया।

ग्रह विभाम में सिक्योरिटी एजेंसी के लोग की ड्रेस पर चर्चा, प्रोसेसिंग फीस आवेदन रिजेक्ट होने पर वापिस नहीं होगी।

UCC समिति द्वारा जो ड्राफ्ट तैयार किया गया था उसको Zem App से अनिवार्य करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

राज्य सरकार के सेवारत कार्यों को

राज्य सरकार का दृष्टि पत्र 2022 में था, मेधावी छात्र को 12वी पास करने के बाद टॉप इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए 100 छात्रों को 50 हजार की धनराशि दी जाएगी

उधम सिंह नगर के NH ने राज्य सरकार से 7KM, यानी 103 अकड़ भूमि रियालाइनमेंट रोड बनाने के लिए 188 करोड़ मांगे थे, कैबिनेट ने दी मंजूरी

उत्तराखंड भाषा संस्थान एवं अकादमी में 41 पदों का किया गया सर्जन

नियोजन विभाग की नीति यानी सेतु में संगठनमकात्म ढांचे में किया गया संशोधन

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षण के ढांचे को पुनर्गठित किए गए हैं, जिसमें 161 पदों को एक्सरे टेक्निशियन से ऊपर के पदों को किया गया सरजीत

शिक्षा विभाग में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म प्रदान की जाएगी

नागरिक उड्डयन विभाग में हवाई सेवा की संपर्क बढ़ाओ को दूर करने के लिए क्षेत्र की क्षमता को बढ़ाने के लिए नई योजनाएं लाई जा रही है, भारत सरकार का RCS स्कीम की तर्ज पर उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम UACS 2024 को लाया जाएगा, कैबिनेट ने दिया अनुमोदन

आयुष विवाह में आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंदर 82 पद सर्जन किए गए है

विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में ही होगा, लेकिन तिथि अभी तय नहीं होगी

आबकारी नीति में किया गया संशोधन, जिसमे 4000 करोड़ के लक्ष्य को 10% बढ़ाकर 4400 किया गया है

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles