23 C
New York
Sunday, October 13, 2024
spot_img

दून नाइट राइडर को हरा दून चैंपियन ने की ट्राफी अपने नाम

स्व. अजय गौतम अंतर क्रिकेट प्रतियोगिता

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित अजय गौतम अंतर क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पुलिस लाइन, रेसकोर्स में फाइनल मैच खेला गया। फाइनल की ट्राफी दून चैंपियन ने अपने नाम किया।

आज का फाइनल मैच दून चैंपियन व दून नाइट राइडर के बीच खेला गया।जहाँ दून चैपियन ने दून नाइट राइडर को हराया।सोबन गुसाईं को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दून चैंपियन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। दून नाइट राइडर ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 132 रन बनाए। दून नाइट राइडर तरफ से सचिन सैनी ने 50 रन, संजय नेगी ने 26 व किशोर रावत ने 12 ने रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून चैंपियन ने 19.0 ओवर में 6 वीकेट खोकर 133 रन बना कर जीत दर्ज की।दून चैंपियन की तरफ से प्रकाश भंड़ारी ने 45,सोबन गुसाईं ने 43, व संदीप बड़ोला ने 13 रन ने बनाये। दून नाइट राइडर की तरफ से किशोर रावत ने 4 विकेट,अनिल डोगरा ने 2 विकेट लिए।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व अति विशिष्ठ अतिथि रणवीर सिंह चौहान, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, पेनेसिया अस्पताल मैनेजिंग सोसाइटी व सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक, यातायात, देहरादून के साथ ही सिद्धार्थ अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष भाजपा, देहरादून विशिष्ठ अतिथि विजय प्रताप मल्ल, सचिव, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, देहरादून ने विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया।

विनर और रनर ट्रॉफी प्रेस क्लब सदस्य दीपक फर्सवान की ओर से प्रदान की गई।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री मीना नेगी, राजीव थपलियाल, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, बालम सिंह तोपवाल, भगवती कुकरेती, प्रवीन बहुगुणा, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles