31.9 C
New York
Wednesday, June 25, 2025
spot_img

ऐश्वर्या के साथ हरदा की तस्वीरें हुई वायरल तो बीजेपी ने देर रात तक ढूंढ लिया काट

केदारनाथ विधानसभा मे पूर्व विधायक शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या इस समय राजनीति के केंद्र मे है हालांकि उन्होंने चुनाव तो नहीं लगा लेकिन बीजेपी के प्रचार मे भी नहीं दिख रही है वही रविवार क़ो हरीश रावत एका एक उनके घर पहुंचें तो राजनीति गर्म हो गई हालांकि हरीश रावत ने सोशल मीडिया मे लिखा की वो केवल उनकी दिवंगत माँ क़ो श्रद्धांजलि देने गए थे हालांकि देर रात बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल की तस्वीरें ऐश्वर्या के घर डिनर करने की भी सामने आई

साफ हैं हरीश रावत के साथ ऐश्वर्या की तस्वीरें सोशल मीडिया में दिखाई देने लगी तो बीजेपी में भी हैरानी दिखाई दी पार्टी के बड़े नेता इसको लेकर चर्चा करने लगे चर्चा होने लगी की ऐश्वर्या क्या कांग्रेस को सपोर्ट कर रही हैं हालांकि रात होते होते प्रत्याशी को ऐश्वर्या के साथ बैठाकर डिनर बीजेपी ने करवाया तो ये मैसेज देने की कोशिश की गई की सब ठीक हैं सब चंगा हैं  हालांकि बीजेपी को अब ये बात समझ जानी चाहिए, खुद की माँ की मौत के बाद खाली हुई सीट से ऐश्वर्या चुनाव नहीं लड़ सकी ये टीस उसे खूब सला रही हैं हाल में किए गए ऐश्वर्या के फेसबुक पोस्ट ये बताने के लिए काफ़ी हैं कि ऐश्वर्या के अंदर गुब्बार भरा हैं हालांकि राजनैतिक रूप से अभी ऐश्वर्या की ऐसी कोई हैसियत अभी नहीं हैं लेकिन इस चुनाव में वो किसके साथ ख़डी दिखाई देती हैं या किसके साथ डिनर खाती हैं ये मायने रखता हैं भले इस चुनाव के बाद मायने रखें या नहीं

हरीश रावत ने भी शैला रानी की मौत के इतने महीने बाद  चुनाव के दौरान ही शैला रानी को  श्रद्धांजलि देने की सोची या फिर ये सोची समझी रणनीति थी चुनाव से पहले ऐश्वर्या के साथ तस्वीरें वायरल करना भी उसका पार्ट था हालांकि ज्यादा डेमेज हो उससे पहले ही बीजेपी का मकेनिज्म सक्रिय हुआ और रात्रि भोजन की व्यवस्था ऐश्वर्या के घर में करवाई गई ताकि मैसेज जाए की ऐश्वर्या बीजेपी की तरफ हैं

हरीश रावत को चाय पिलाई लेकिन बीजेपी की प्रत्याशी को खाना खिलाया साफ हैं राजनीति को समझने वाले समझ गए की एक ही दिन में दोनों पार्टियों को ऐश्वर्या से क्यों प्यार उमड़ आया

 

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles