रूड़की। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, समर्पण एवं उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान के लिए अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह–2026 के अवसर पर विभिन्न शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। यह समारोह 11 जनवरी 2026, रविवार को शैफील्ड स्कूल, पीरानकलियर, रूड़की (जनपद हरिद्वार) में आयोजित हुआ।
समारोह में रश्मि उनियाल एवं कविता बिष्ट रावत, सहायक अध्यापक (विज्ञान) को शिक्षा श्री सम्मान से अलंकृत किया गया। वहीं रश्मि रावत, पूनम पांथरी, सारिका केष्टवाल, दीपिका रावत (प्रवक्ता रसायन), कुसुम कोटनाला, ज्योति ध्यानी तथा संगीता कुकरेती (सहायक अध्यापक विज्ञान) को टीचर आइकॉन अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन उद्घोष : शिक्षा का नया सवेरा (प्रकल्प—डॉ. यादवेन्द्रनाथ मैमोरियल ट्रस्ट, रूड़की) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के युग में मूल्य आधारित शिक्षा एवं शिक्षकों की बदलती भूमिका” रहा।
मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा (पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राहुल विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शैफील्ड स्कूल इंडिया ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वय संजय वत्स (कार्यक्रम संयोजक) द्वारा किया गया।
वक्ताओं ने शिक्षकों के नवाचारी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि तकनीकी युग में भी शिक्षक की भूमिका समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। समारोह के अंत में आयोजकों द्वारा सभी सम्मानित शिक्षकों, अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।



