झंडा मेले पर अवकाश के बजाय शिक्षकों को मिलेगा प्रतिकर अवकाश, वार्षिक परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी
देहरादून में 19 मार्च 2025 को झंडा मेला स्थानीय अवकाश घोषित होने के बावजूद, जिले के स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी द्वारा घोषित अवकाश के स्थान पर शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश देने का आदेश जारी किया गया है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में जानकारी दी। राज्य स्तर पर पहले से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।