धराली पहुंचने के लिए पहाड़ से रस्सी के सहारे उतरे कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा, बोले – “वहां मेरे अपने मेरी मदद का इंतजार कर रहे हैं”
उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा के बीच धराली तक पहुंचना आम लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। सड़कों के टूटने, पुलों के बह जाने और रास्तों के बंद होने के कारण स्थानीय लोगों से लेकर प्रशासनिक टीमें तक प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए कठिन रास्तों का सामना कर रही हैं।
इसी बीच उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किसी SDRF जवान की तरह पहाड़ से नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां राहत-बचाव के सरकारी दस्ते नहीं, बल्कि रस्सी के सहारे खुद महारा खड़ी पहाड़ी पार कर रहे हैं।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कैसे खतरनाक और फिसलन भरे ढलान पर वह बड़ी सावधानी से उतरते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, धराली तक पहुंचने के लिए यह एकमात्र रास्ता बचा है, जहां पैदल यात्रियों को भी रस्सी के सहारे ही पार करना पड़ रहा है।
करण महारा ने मीडिया से बातचीत में कहा –
“हमें वहां जाने से रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं धराली जरूर जाऊंगा। वहां मेरे अपने लोग हैं, जिन्हें मेरी मदद की सख्त जरूरत है। विपक्ष का भी दायित्व है कि वह आपदा प्रभावित लोगों तक पहुंचे और उनकी हर संभव मदद करे।”
धराली और आसपास के इलाके इन दिनों आपदा की मार झेल रहे हैं। भारी बारिश, भूस्खलन और सड़क टूटने के कारण कई गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। राहत सामग्री और बचाव दलों को भी वहां पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह जोखिम उठाकर पहुंचने का प्रयास राजनीतिक ही नहीं, मानवीय दृष्टिकोण से भी चर्चा का विषय बन गया है।
बताया जा रहा है कि महारा के साथ उनकी टीम के कुछ कार्यकर्ता भी इस रास्ते से धराली जाने की कोशिश कर रहे थे, ताकि वहां फंसे लोगों को राहत सामग्री और मदद पहुंचाई जा सके। स्थानीय लोग उनके इस साहसिक कदम की सराहना कर रहे हैं।