17.3 C
New York
Saturday, April 19, 2025
spot_img

एसओजी व पुलिस ने IPL सट्टेबाजी में शैलेन्द्र, विजय, जितेन्द्र व सुमित को गिरफ्तार किया

IPL सट्टेबाजी में 5 गिरफ्तार, एसओजी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी: आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलगअलग मामलों में कुल पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 14 मोबाइल, एक लैपटॉप, ताश की गड्डी, कैलकुलेटर, सट्टा पर्ची और 15,140 रुपये की नकदी बरामद की है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सट्टेबाजों पर कड़ा प्रहार करते हुए जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद और पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

पहला मामला: होटल में सट्टेबाजी के दौरान 4 गिरफ्तार

पुलिस टीम ने 2 अप्रैल 2025 को रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारकर चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। आरोपी होटल में हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से 7,800 रुपये नकद, एक लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, तीन नोटबुक और अन्य सामग्री जब्त की।

गिरफ्तार आरोपी:
  1. शैलेन्द्र बिष्ट (31 वर्ष) – निवासी मयूर विहार, पीलीकोठी रोड, नैनीताल (वर्तमान पता- बसंत कुंज, नई दिल्ली)।

  2. विजय बिष्ट (28 वर्ष) – मूल निवासी चमतौला, पिथौरागढ़ (वर्तमान पता- बसंत कुंज, दक्षिणी दिल्ली)।

  3. जितेन्द्र सिंह (32 वर्ष) – निवासी मायानगर, सुल्तानपुर, दक्षिणी दिल्ली।

  4. सुमित शर्मा (34 वर्ष) – निवासी राजपुर, छतरपुर, दक्षिणी दिल्ली।

बरामद सामान:
  • 7,800 रुपये नकद

  • 1 लैपटॉप (चार्जर व बैग सहित)

  • 3 नोटबुक व पेन

  • 11 मोबाइल फोन

पुलिस टीम:
  1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव (कोतवाली हल्द्वानी)

  2. उपनिरीक्षक गौरव जोशी (टीपी नगर चौकी)

  3. एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़

  4. हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल

  5. हेड कांस्टेबल ललित कुमार (एसओजी)

  6. कांस्टेबल संतोष बिष्ट (एसओजी)

  7. कांस्टेबल मोहम्मद अजहर

दूसरा मामला: मंगलपड़ाव में एक सट्टेबाज गिरफ्तार

1 अप्रैल 2025 को पुलिस ने अम्बेडकर नगर, मंगलपड़ाव क्षेत्र में छापेमारी कर एक सट्टेबाज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी आईपीएल मैचों में हार-जीत की बाजी लगवा रहा था।

गिरफ्तार आरोपी:
  • देव सक्सेना (22 वर्ष) – निवासी अम्बेडकर नगर, मंगलपड़ाव, हल्द्वानी।

बरामद सामान:
  • 7,340 रुपये नकद

  • 1 कैलकुलेटर

  • 8 पासबुक

  • सट्टा पर्ची बुक

  • 24 ताश के पत्ते

  • 1 रजिस्टर

  • 3 मोबाइल

  • 2 पेन

पुलिस टीम:
  1. एसएचओ राजेश कुमार यादव (कोतवाली हल्द्वानी)

  2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर

  3. वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद

  4. एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़

  5. हेड कांस्टेबल ललित कुमार (एसओजी)

  6. कांस्टेबल संतोष बिष्ट (एसओजी)

  7. कांस्टेबल कमलेश नौला

एसएसपी का बयान

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जनपद में आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी और जुआ खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके

पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी सट्टेबाजी या जुए की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles