26 C
New York
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

नैनीताल में उपराष्ट्रपति का दौरा, तीन दिन तक बदले रहेंगे ट्रैफिक रूट

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर नैनीताल और हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पुलिस ने जारी किया विस्तृत रूट प्लान

नैनीताल, 25 जून। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 25 जून को प्रस्तावित नैनीताल दौरे के मद्देनज़र उत्तराखंड पुलिस ने नैनीताल और हल्द्वानी क्षेत्रों में व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन योजना लागू की है। यह योजना 25 से 27 जून तक प्रभावी रहेगी, जिसमें वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें ताकि सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

डायवर्जन की अवधि
  • 25 जून: सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक

  • 27 जून: सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

इन समयावधियों के दौरान उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष वीवीआईपी रूट को “जीरो जोन” घोषित किया गया है। इस अवधि में इन मार्गों पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

हल्द्वानी और काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी हल्के और भारी वाहन कालाढूंगी-रामनगर मार्ग के माध्यम से डायवर्ट किए जाएंगे। तिकोनिया चौराहा (हल्द्वानी) से लेकर नंबर-1 बैंड (ज्योलीकोट) तक की सड़क वीवीआईपी रूट में शामिल है। इस क्षेत्र को फ्लीट मूवमेंट के समय पूर्णत: प्रतिबंधित रखा जाएगा

वाहन डायवर्जन के विशेष निर्देश

नैनीताल बैंक तिराहा से वाहन अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर मोड़े जाएंगे।

नगर निगम कट से यातायात को अटल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

ज्योलीकोट नंबर-1 बैंड से वाहन रूसी बैंड-2 व 1, मंगोली, तथा कालाढूंगी की ओर भेजे जाएंगे।

नैनीताल से बाहर जाने वाले वाहन भवाली और भीमताल मार्ग का उपयोग करेंगे।

यातायात प्रतिबंध के विशेष क्षेत्र

पनचक्की तिराहा से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहन रोके जाएंगे। गौलापार से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को महाकाली जनरल स्टोर तिराहा पर रोककर गौलापुल की ओर भेजा जाएगा। भीमताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को सलड़ी चौकी, चंदा देवी, और अमृतपुर गेट के पास रोका जाएगा। भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को, उपराष्ट्रपति की फ्लीट प्रस्थान के दौरान, ज्योलीकोट से कम से कम दो किलोमीटर पीछे रोका जाएगा।

प्रवेश प्रतिबंध
  • वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सभी कट पॉइंट्स और लिंक मार्गों से मुख्य मार्ग पर किसी भी वाहन का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

  • 25 जून (6:00 AM – 11:00 AM) और 27 जून (7:00 AM – 1:00 PM) को भारी वाहनों का वीवीआईपी रूट पर प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

बसों और टैक्सियों पर नियंत्रण

हल्द्वानी स्थित रोडवेज, केमू स्टेशन और टैक्सी स्टैंड से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली सभी बसें और टैक्सियां उपराष्ट्रपति की फ्लीट प्रस्थान के कम से कम 20 मिनट पहले अपने-अपने स्थानों पर ही रोक दी जाएंगी।

पुलिस की अपील:

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। आम जनता को सलाह दी जाती है कि यात्रा पर निकलने से पूर्व रूट प्लान की जानकारी अवश्य ले लें और समय के अनुसार यात्रा की योजना बनाएं

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles