27.1 C
New York
Thursday, July 10, 2025
spot_img

खाई में गिरी कार, 3 की मौत

चमोली के नंदानगर (घाट) ब्लाक के ग्राम मनखी के पास शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे एक मारुति कार UK07 DF-8666 अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर रात करीब 1.30 बजे थाना नंदानगर (घाट) पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के गांव वालों और परिजनों की सहायता से तीनो व्यक्तियों के शवों को खाई से निकालकर सरकारी अस्पताल नंदानगर (घाट) पहुंचाया ।

 

मृतक
1.बद्री प्रसाद रतूड़ी (42) पुत्र रामेश्वर प्रसाद रतौडी ग्राम कुंमजुंग थाना नंदानगर (घाट), जनपद चमोली

2.राकेश सती(51) पुत्र शंभू प्रसाद निवासी ग्राम मांनखी थाना नंदानगर (घाट)), जनपद चमोली

3.ललिता प्रसाद(57) पुत्र इंद्रमणि सती निवासी ग्राम कांडीई थाना नंदानगर (घाट), जनपद चमोली

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles