चारधाम यात्रा में चलेंगे रोडवेज के टेंपो ट्रैवलर, यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द शुरू होगी बुकिंग
देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम ने चारधाम यात्रा सहित राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसी टेंपो ट्रैवलर सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। अब श्रद्धालु और पर्यटक मसूरी, नैनीताल, औली, चंपावत व कुंभ क्षेत्र जैसे स्थानों की यात्रा टेंपो ट्रैवलर से भी कर सकेंगे।
वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों और चारधाम यात्रा मार्गों पर निगम के पास केवल सामान्य बसें उपलब्ध हैं। लेकिन अब यात्रियों को और अधिक सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के लिए परिवहन निगम ने 20 अत्याधुनिक वातानुकूलित (एसी) टेंपो ट्रैवलर की खरीद की है। इनका संचालन जल्द ही विभिन्न पर्वतीय जिलों में शुरू किया जाएगा।
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी जल्द
परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने जानकारी दी कि इन टेंपो ट्रैवलर की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा जल्द ही निगम की वेबसाइट और मोबाइल एप पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि यात्री आसानी से अपनी यात्रा प्लान कर सकें।
विशेष रूटों पर होंगे संचालित
इन टेंपो ट्रैवलर का संचालन विशेष रूप से चारधाम यात्रा मार्ग, कुंभ क्षेत्र, मसूरी, नैनीताल, चंपावत और औली जैसे धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर किया जाएगा। यह पहल न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि पर्यटकों के लिए भी यात्रा अनुभव को काफी सहज बनाएगी।
100 नई बसों की भी खरीद प्रक्रिया जारी
एमडी रीना जोशी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, परिवहन सेवाओं को और अधिक आधुनिक व बेहतर बनाने के लिए निगम 100 नई बसों की खरीद की प्रक्रिया भी संचालित कर रहा है। ये नई बसें जल्द ही रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी।
यात्रियों को मिलेगा बेहतर अनुभव
इन प्रयासों से न केवल यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन और धार्मिक यात्रा क्षेत्र को भी नया बल मिलेगा। निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की सुविधाएं यात्रियों की सुविधा के अनुसार लगातार विकसित की जाएंगी।